कौन है मिस बमबम जिसने व्लादिमीर पुतिन पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप? कहा-सनकी हैं रूसी राष्ट्रपति

ब्राजील की मॉडल और मिस बमबम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सनकी कहा है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि दुनिया के ताकतवर राजनेताओं में शुमार पुतिन को खुलेआम ऐसा कहने और उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली मिस बमबम आखिर हैं कौन?

मिस बमबम सूजी कॉर्टेज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
श्रुति श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली ,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • मिस बमबम ने पुतिन को कहा हिंसक मनोरोगी.
  • व्लादिमीर पुतिन और मिस बमबम की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी.

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.  देश-विदेश के बड़े नेताओं से लेकर, तमाम सिलेब्रिटी और आम इंसान तक उन्हें लेकर हर कोई अपनी राय जाहिर कर रहा है. इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है ब्राजील की मॉडल और मिस बमबम सूजी कॉर्टेज (Suzy Cortez) का. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मिस बमबम की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी. व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें भविष्य में रूस आने का न्यौता दिया था और उनकी जमकर मेहमानवाजी की थी. लेकिन पुतिन के साथ एक डिनर करने वाली मिस बमबम पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए अब उन्हें 'सनकी' कह रही हैं. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर यह मिस बमबम कौन हैं और पुतिन के साथ उनका क्या रिश्ता है? 

ब्राजील की मॉडल और मिस बमबम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सनकी कहा है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि दुनिया के ताकतवर राजनेताओं में शुमार पुतिन को खुलेआम ऐसा कहने और उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली मिस बमबम आखिर हैं कौन? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी, जब वह 'वर्ल्ड कप इवेंट 2018' के लिए रूस पहुंची थीं. इस दौरान पुतिन ने मिस बमबम को रूस आने का न्योता भी दिया था. सूजी ने वर्ल्ड कप इवेंट के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ डिनर भी किया था लेकिन अब यही मिस बमबम उन्हें 'सनकी' कह रही हैं. इसके साथ ही बमबम ने पुतिन को 'हिंसक मनोरोगी' भी कहा है.

कौन हैं मिस बमबम?

मिस बमबम ब्राजील का एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट है जिसका आयोजन हर साल किया जाता है. इसमें वह महिला विजेता बनती है जिसके हिप्स देश में सबसे बेस्ट होते हैं. सूजी कॉर्टेज ने 2019 में इसे जीता था. डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक की मिस बमबम और पुतिन की मुलाकात ब्राजील फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन सीबीएफ इवेंट के माध्यम से हुई थी और दोनों ने साथ में डिनर भी किया था. अब लगभग 3 साल बाद मिस बमबम ने पुतिन के साथ मिलने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया है कि वह उस दौरान कितनी असहज महसूस कर रही थीं.

मिस बमबम सूजी कॉर्टेज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

पुतिन ने उनका हाथ दबाया था 

अपने एक इंटरव्यू में मिस बमबम ने व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिनर के दौरान पुतिन ने उनका हाथ दबाया और कुछ मिनट तक उन्हें घूरते रहे. सूजी का कहना है कि उनकी ऐसी हरकत के वह काफी डर गई थीं. सूजी बताती हैं कि पुतिन उस समय ऐसे बैठे थे जैसे वह किसी सिंहासन पर बैठे हों. वह सीधे तौर पर सूजी से बात नहीं कर रहे थे, उन्हें जो भी कहना होता वह अपने सेक्रेटरी के माध्यम से सूजी तक पहुंचाते. मिस बमबम ने कहा कि उस मुलाकात के दौरान पुतिन ने उनकी खूब तारीफ की और उन्हें रूस आने के लिए कहा था.

पुतिन को कहा 'हिंसक मनोरोगी'

मिस बमबम के अनुसार पहले जब वह मॉस्को घूमने पहुंची तो उन्हें प्राइवेट टैक्सी का इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन पुतिन से मुलाकात के बाद उनके लिए हर समय एक सरकारी गाड़ी मौजूद रहती थी. मिस बमबम के मुताबिक उन्हें ये सब अजीब लगता था. वह समझ नहीं पा रही थीं कि ये सब उनकी सुरक्षा के लिए था या फिर उनके ऊपर नजर रखने के लिए. सूजी को लगता है कि वह जब मॉस्को में थीं तब उनके ऊपर खतरा था. सूजी ने कहा कि मैं वर्ल्ड कप के लिए रूस लौटी तो मैंने राष्ट्रपति पुतिन से मिलने की कोई कोशिश नहीं की क्योंकि मैं उनके साथ असहज महसूस करती थी. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को लेकर मिस बमबम ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर युद्ध की घोषणा करके यह साबित कर दिया है कि वह वाकई एक हिंसक मनोरोगी हैं.

विवादों से है गहरा नाता 

वहीं दूसरी ओर अगर सूजी कॉर्टेज की निजी जिंदगी की बात करें तो वह अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया था कि उन्हें उनके किराए के घर से सिर्फ 24 घंटे में भगा दिया गया, क्योंकि वह बहुत हॉट हैं. उनके अच्छे दिखने से लोगों को परेशानी हो रही थी. 2019 में मिस बमबम का खिताब जीतने से पहले ही सूजी काफी मशहूर हो चुकी थीं. मिस बमबम बनने के बाद उनके टॉपलेस फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. वह प्लेबॉय मैगजीन के कवरपेज के लिए भी शूट करा चुकी हैं.  इसके अलावा एडल्ट साइट onlyfans पर भी वह खूब मशहूर हैं.

 

 

Read more!

RECOMMENDED