Trump Daughter Marriage: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ने ब्वॉयफ्रेंड संग की शादी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप ने अपने ब्वॉयफ्रेंड माइकल बौलोस के साथ शादी कर ली. सामने आई तस्वीरों में ट्रंप अपनी बेटी को दूल्हे के पास ले जाने की रस्म निभाते दिखे. ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित निवास पर शादी हुई.

अपनी बेटी के साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • लंबी बाजू के मोतियों वाला वेडिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं टिफनी 
  • डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेटी को दूल्हे के पास ले जाने की रस्म निभाते दिखे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप ने अपने ब्वॉयफ्रेंड माइकल बौलोस के साथ शादी कर ली. सामने आई तस्वीरों में ट्रंप अपनी बेटी को दूल्हे के पास ले जाने की रस्म निभाते दिखे. ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित निवास पर शादी हुई.माइकल के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले ट्रंप ने टिफनी का हाथ पकड़ा और गाल पर चूमते हुए बेटी को गलियारे तक ले गए. मंडप पूरा नीले, गुलाबी और सफेद फूलों से सजा हुआ था जहां टिफनी ने माइकल के साथ शादी के साथ प्रतिज्ञा का आदान-प्रदान किया. बता दें कि टिफनी ने एली साब द्वारा डिजाइन किए गए लंबी बाजू के मोतियों वाला वेडिंग गाउन पहना हुआ था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शादी में मेलानिया, इवांका, एरिक और डॉनल्ड ट्रंप जूनियर भी मौजूद रहे.

शादी से पहले चिंता में थी टिफनी 
शादी के आयोजन से पहले टिफनी ट्रंप काफी चिंता में थी. कुछ दिनों पहले टिफनी को डर था कि फ्लोरिडा में आए निकोल तूफान से उनकी शादी प्रभावित हो सकती है. तूफान निकोल के कारण पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बंद होने और सभी उड़ानों रद्द कर दी गई थी. इस बीच कई मेहमान पहले से ही फ्लोरिडा में मौजूद थे. बता दें कि पाम बीच काउंटी कोर्टहाउस के बंद होने से ठीक पहले, टिफनी और उसके मंगेतर ने मंगलवार को विवाह लाइसेंस प्राप्त कर लिया था.

शादी में 500 मेहमान होने वाले थे शामिल
सूत्र के मुताबिक, शादी में 500 मेहमान शामिल होने वाले थे. टिफनी एक भव्य शादी का आयोजन करने वाली थी लेकिन तूफान के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका. बता दें कि टिफनी के मंगेतर माइकल बौलोस बहुत अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं और दोनों चाहते थे कि इस शादी में दुनिया भर से उनके दोस्त शिरकत करें.

2018 में हुई थी दोनों की मुलाकात
बता दें कि 2018 की गर्मियों में अभिनेत्री लिंडसे लोहान के साथ ग्रीस में छुट्टियां बिताने के दौरान टिफनी ट्रंप की एक लेबनानी-अमेरिकी अरबपति वारिस और बिजनेस एग्जीक्यूटिव माइकल बौलोस से मुलाकात हुई थी, जिनका परिवार नाइजीरिया में बौलोस  एंटरप्राइजेज और एससीओए नाइजीरिया का मालिक है. दोनों 2018 से रिलेशनशिप में हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED