रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करते हैं. पुतिन के बारे में तो काफी लोग जानते हैं लेकिन, उनके परिवार के बारे में काफी कम लोगों को पता है. वह अपनी फैमिली से जुड़ी जानकारी खूफिया रखना पसंद करते हैं लेकिन, अब पुतिन और उनके परिवार पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों ने उनकी दिक्कतें बढ़ा दी हैं.
दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ ही उनकी बेटियों समेत उनके कई नजदीकी लोगों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में एब प्रतिबंधों के कारण पुतिन की बेटियां और उनके करीबी चर्चाओं में आ गए हैं, जोकि पुतिन को बिल्कुल नहीं पसंद.
चर्चाओं में हैं ये सभी नाम
कतेरीना-मारिया
पुतिन की पहली पत्नी ल्यूडमिला से हुईं दोनों बेटियां आर्थिक प्रतिबंध लगने से चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल, मारिया वोरोत्सोवा (Maria Vorontsova) और कतेरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova)के बारे में पुतिन ज्यादा कुछ शेयर नहीं करते हैं. मारिया वोरोत्सोवा का जन्म 1985 में लेनिनग्राद में हुआ था और उसके एक साल बाद कतेरीना तिखोनोवा का जन्म 1986 में जर्मनी में हुआ था. दोनों बेटियों का नाम उनकी दादी के नाम पर रखा गया है.
स्वेतलाना करिवोनांइख
कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं की पुतिन की एक तीसरी बेटी भी है, जोकि स्वेतलाना करिवोनांइख से बरसों तक चले संबधों से पैदा हुईं थी. बताया जाता है कि स्वेतलाना एक आलीशान बंगले पर रखरखाव का काम करती थीं. अब आर्थिक प्रतिबंधों के कारण उनके दबे-छिपे रिश्ते भी सामने आने लगे हैं, वह अक्सर यह अपील करते हैं कि उनके निजी रिश्तों के बारे में बात न की जाए लेकिन, अब कई नाम चर्चाओं में आने लगे हैं.
अलीना कबाइवा
एक और नाम जो सुर्खियों में बना हुआ है, वो है अलीना कबाइवा. रिपोर्ट की मानें तो पुतिन ने ल्यूडमिला से तलाक के बाद अलीना कबाइवा से शादी कर ली थी. हालांकि, यह भी माना जाता है कि यह पुतिन की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं. खबरों की मानें तो अलीना पुतिन के दो बेटों और एक बेटी या दो बेटियों की मां हैं. एक खिलाड़ी के रूप में अलीना के नाम कई खिताब और मेडल हैं.
ये भी पढ़ें: