भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान का किराना हिल्स चर्चा में है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में परमाणु हथियार भंडारण सुविधा पर हमला किया. हालांकि भारत ने इससे साफ इनकार किया है. चलिए आपको बताते हैं कि किराना हिल्स क्या है और ये क्यों चर्चा में है.
भारत ने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया-
जब किराना हिल्स पर हमले को लेकर इंडियन एयरफोर्स के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशन एयर मार्शल एके भारती से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है. मैंने अपनी ब्रीफिंग में इसका उल्लेख नहीं किया था. हालांकि भारत ने सरगोधा और मुशफ एयरबेस पर हमले की बात कही है. आपको बता दें कि सरगोधा और किराना हिल्स के बीच सिर्फ 6 किलोमीटर का फासला है.
क्या है किराना हिल्स-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान का परमाणु ठिकाना सरगोधा के किराना हिल्स पर स्थित है. करीब 70 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले इस पूरे इलाके में पाकिस्तानी सरकार का कब्जा है. यह इलाका पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है. यहां से सड़क, रेल और एयर ट्रांसपोर्ट सीधे जुड़े हुए हैं. बताया जाता है कि अमेरिकी सैटेलाइट ने साल 1990 के आसपास पाकिस्तान की न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारियों को पकड़ा था. जिसके बाद अमेरिका ने इसको लेकर नाखुशी जाहिर की थी और पाकिस्तान ने टेस्ट रोक दिया था. अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार किराना हिल्स में रखे गए हैं.
अमेरिकी परमाणु वैज्ञानिकों की संस्था बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट ने साल 2023 की रिपोर्ट में किराना हिल्स और आसपास के इलाकों की पहचान सबक्रिटिकल न्यूक्लियर टेस्ट साइट के तौर पर की थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस साइट में गोला-बारूद भंडारण क्षेत्र के साथ ही कम से कम 10 भूमिगत भंडारण की सुविधाएं हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा-
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि किराना हिल्स की तलहटी से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने किराना हिल्स पर मिसाइल हमला किया है. हालांकि एयर मार्शल भारती ने किराना हिल्स के पास परमाणु हथियार के बारे में जानकारी होने से इनकार किया था.
ये भी पढ़ें: