Volodymyr Zelensky Net Worth: कितने अमीर हैं जेलेंस्की? यूक्रेन के राष्ट्रपति की सैलरी और नेटवर्थ कितनी है, जानिए सब कुछ

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) एक बार फिर से चर्चा में हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वोलोडिमिर जेलेंस्की एक अरबपति हैं. उनके पास कई घर, फ्लैट और शानदार गाड़ियां हैं. आखिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

President of Ukraine Volodymyr Zelensky (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध
  • वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप से मुलाकात की

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध (Russia Ukraine War) चल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले ही जंग को खत्म करने की पहल कर रहे थे. हाल में व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की बीच मीटिंग हुई.

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बातचीत चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, मीटिंग में दोनों के बीच तीखी बहस हुई. मीडिया के सामने हुई इस तीखी बहस में एक-दूसरे ने जुबानी पलटवार किया.

माना जाता है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अरबपति हैं. वाकई में जेलेंस्की एक बिलियनेर हैं? आखिर वोलोडिमिर जेलेंस्की कितने अमीर हैं? यूक्रेन क राष्ट्रपति की नेटवर्थ कितनी है? आइए इस बारे में जानते हैं.

जेलेंस्की की संपत्ति
कई रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अरबपति हैं. युद्ध के दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा था कि जेलेंस्की की संपत्ति 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा है लेकिन ऐसा नहीं है. जेलेंस्की की नेटवर्थ लगभग 30 मिलियन डॉलर है.

राष्ट्रपति बनने से पहले वोलोडिमिर जेलेंस्की एक एक्टर, कॉमेडियन और प्रोड्यूसर थे. उन्होंने फिल्मों से अच्छी खासी कमाई की. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जेलेंस्की ने 20 साल से ज्यादा काम किया. 1997 में वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की. इसके बाद जेलेंस्की ने कई टीवी सीरीज, फिल्में और लाइव परफॉर्मेंस भी प्रोड्यूस की.

जेलेस्की की कमाई
वोलोडिमिर जेलेंस्की की कंपनी ने सर्वेंट ऑफ द पीपल नाम की सीरीज शुरू की. जेलेंस्की की इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया. इस सीरीज में जेलेंस्की ने एक स्कूल टीचर का रोल किया. इस सीरीज में स्कूल टीचर देश का राष्ट्रपति बन जाता है. इस शो से जेलेंस्की तो फेमस हुए ही. साथ में इस कंपनी ने अच्छी खासी कमाई की. 

रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज ने एक साल में 30 मिलियन डॉलर की कमाई की. जेलेंस्की की कमाई में इस कंपनी ने अहम रोल निभाया. 2019 में वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बन गए. तब जेलेंस्की ने कंपनी की 25 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया. इसकी कीमत लगभग 11 मिलियन डॉलर थी.

घर-गाड़ी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की कमाई सिर्फ उनकी सैलरी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति को हर महीने 930 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं. साल भर में जेलेंस्की को सैलरी के रूप में 11 हजार डॉलर मिलते हैं.जेलेंस्की के पास एक शानदार फ्लैट है. इसकी कीमत लगभगग 1 मिलियन डॉलर है. 

बीबीएन टाइम्स के अनुसार, 2019 में इटली में जेलेंस्की ने 4 मिलियन डॉलर का एक विला खरीदा था. इस विला को जेलेंस्की ने अगले साल बेच भी दिया था. इसके अलावा यूक्रेन की राजधानी कीव में कई प्रॉपर्टीज में जेलेंस्की की हिस्सेदारी है. रूस से युद्ध के बाद यूक्रेन के लोगों की नेटवर्थ में कमी हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की की संपत्ति में भी गिरावट हुई है.

Read more!

RECOMMENDED