Suica Penguin: 25 साल से हर किसी की जेब में घूम रहा था जापान का ये पेंग्विन, अब होने जा रहा रिटायर, फैंस हुए मायूस

2001 में लॉन्च हुए इस ट्रांसपोर्ट स्मार्ट कार्ड Suica पर पहली बार पेंग्विन की झलक दिखाई दी थी. Suica दरअसल Super Urban Intelligent Card का छोटा रूप है और जापान का पहला ट्रांसपोर्ट कार्ड भी.

Suica Penguin
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

जापान का सबसे प्यारा और सबसे मशहूर पेंग्विन अब इतिहास बनने जा रहा है. जी हां 2001 से लोगों के दिलों पर राज कर रहा Suica Penguin जल्द ही रिटायर होने वाला है. इसे बनाने वाली कंपनी JR East ने घोषणा की है कि यह पेंग्विन 31 मार्च 2027 को विदा ले लेगा. इस खबर के सामने आते ही जापान ही नहीं, चीन और दुनिया भर के फैंस उदास हो गए हैं.

एक पेंग्विन कैसे बना पूरे जापान का आइकॉन?
2001 में लॉन्च हुए इस ट्रांसपोर्ट स्मार्ट कार्ड Suica पर पहली बार पेंग्विन की झलक दिखाई दी थी. Suica दरअसल Super Urban Intelligent Card का छोटा रूप है और जापान का पहला ट्रांसपोर्ट कार्ड भी. तब इसे सिर्फ ट्रेन बोर्डिंग के लिए बनाया गया था, लेकिन बाद में यह कार्ड दुकानों, कैफे और कंविनियंस स्टोर्स में पेमेंट के लिए भी इस्तेमाल होने लगा और इसी वजह से यह पेंग्विन हर किसी की जेब में दिखने लगा.

कौन है इस दिल जीतने वाले पेंग्विन के पीछे की आर्टिस्ट?
इस क्यूट पेंग्विन का जन्म एक पिक्चर बुक में हुआ था. चिहारू सकाजाकी, मशहूर इलस्ट्रेटर ने इसे अपने मिनिमल लेकिन एक्सप्रेसिव स्टाइल में बनाया. JR East के आर्ट डायरेक्टर को यह इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे सुइका कार्ड का चेहरा बना दिया और आज हालात ये हैं कि शिंजुकू स्टेशन पर इसकी एक बड़ी सी लाइफ-साइज मूर्ति भी लगी है जहां रोज सेल्फी लेने के लिए लाइन लगती है.

कंपनी ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
JR East ने कहा कि पेंग्विन की जगह नया कैरेक्टर लाया जाएगा और इसके लिए पब्लिक वोटिंग भी कराई जाएगी. हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि रिटायरमेंट की वजह क्या है. कुछ महीने पहले एक प्रमोशनल इवेंट में सुइका पेंग्विन की तस्वीर का पेट बाहर निकाला गया, ताकि लोग उसे छूकर अपना स्ट्रेस कम कर सकें. लोग इतनी संख्या में पहुंचे कि कंपनी को वहां एक कर्मचारी खड़ा करना पड़ा जो सिर्फ लोगों को फोटो खींचने में मदद करता था.

 

Read more!

RECOMMENDED