आजतक आपने सोलर पैनल, सोलर लाइट्स और सोलर फैन के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं सोलर जैकेट के बारे में. सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है. जापान के ओसाका में वैज्ञानिकों ने एक खास सोलर जैकेट बनाई है. इस जैकेट को EXPO 2025 में टेस्ट किया जा रहा है.
Toyota Group की कंपनी Toyoda Gosei, Enecoat Technologies (एक सोलर स्टार्टअप), और Seiren (टेक्सटाइल मैन्यूफेक्चरर) ने मिलकर एक खास सोलर-पावर्ड यूटिलिटी जैकेट तैयार किया है. इस जैकेट में कागज़ से भी हल्के (4 ग्राम से कम वजन) और फ्लेक्सिबल परोव्स्काइट सोलर पैनल लगे हैं. ये पहनने वाले की गर्दन को ठंडक देने के लिए पंखों को चलाते हैं.
क्या है परोव्स्काइट तकनीक?
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, परोव्स्काइट एक तरह के क्रिस्टल होते हैं जिन्हें लैब में बनाया जा सकता है या प्राकृतिक रूप में भी मिल सकते हैं. 2009 में जापानी रिसर्चर्स ने पहली बार इन्हें सोलर सेल्स में इस्तेमाल किया था. परोव्स्काइट सोलर सेल्स बहुत हल्के होते हैं और ये कम रोशनी, छांव, बारिश या बादल में भी काम कर सकते हैं. साथ ही, ये सोलर सेल्स सस्ते हैं और इनका प्रोडक्शन आसान है.
LED लाइट से चार्जिंग?
परोव्स्काइट की सबसे बड़ी खासियत है कि ये कम रोशनी में भी चार्ज हो सकते हैं. आप इसे एलईडी लाइट या ट्यूबलाइट की रोशनी से चार्ज कर सकते हैं. इन सोलर सेल्स को उन जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है जहां भारी सिलिकन पैनल नहीं लगाए जा सकते हैं. और इस जैकेट के पीछे का आइडिया सिंपल है कि जहां बिजली न पहुंच पा रही है वहां कपड़ों से ही बिजली बन सकती है.