पर्यटकों के लिए जापान जाना आसान होने वाला है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, जापान सरकार कुछ देशों के पर्यटक वीजा को माफ करने पर विचार कर रही है. जापान के फुजी न्यूज नेटवर्क (Fuji News Network) के मुताबिक, यह केवल उन व्यक्तियों के लिए होगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की तीन डोज ले ली है. एफएनएन ने बताया कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इस सप्ताह की शुरुआत में इसपर फैसला कर सकते हैं. इसके तहत व्यक्तिगत यात्रियों को बिना ट्रैवल एजेंसी बुकिंग के जापान जाने की अनुमति दी जाएगी.
पर्यटकों को किया जा सकेगा आकर्षित
डिप्टी चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी सेजी किहारा ने रविवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा कि एक कमजोर येन इनबाउंड पर्यटन को आकर्षित करने में सबसे ज्यादा प्रभावी है. विदेशी से आ रहे विजिटर्स को आकर्षित करने के लिए और कदम उठाए जाने चाहिए. बताते चलें कि महामारी से पहले जापान को 68 देशों और क्षेत्रों के लिए पर्यटक वीजा की आवश्यकता नहीं थी.
जापान में बढ़ रहे हैं कोविड- 19 के मामले
गौरतलब है कि जापान में नया कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दो महीने से भी कम समय में मामले दोगुने हो गए हैं. जापान में जुलाई से महामारी की सातवीं लहर आई थी. तभी से लगातार कोरोना के मामलों और उससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी हुई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक मौतों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि की वजह से कुछ हिस्सों में मृतकों का अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो गया है.
जापान में, नए संक्रमणों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक आई है. जुलाई और अगस्त में देश में अधिकांश मौतें 70 साल से अधिक उम्र के लोगों की हुई है.
ये भी पढ़ें