Most Educated Delivery Boy: ऑक्सफॉर्ड से मास्टर्स... सिंगापुर से पीएचडी... नहीं मिली नौकरी तो बन गए डिलीवरी बॉय

अपनी कई जिम्मेदारियों के कारण, डिंग ने सिंगापुर में एक फ़ूड डिलीवरी राइडर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया, जहां वह प्रतिदिन 10 घंटे साइकिल चलाकर हर हफ़्ते लगभग 46,859 रुपये कमाते थे.

Chinese man with Oxford degree now works as food delivery rider Ding Yuanzhao via Douyin
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

यह कहानी है चीन में फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम कर रहे डिंग युआनझाओ की, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'Most Educated Delivery Boy' कहा जा रहा है. क्योंकि उन्होंने  ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की हुई है. इतने पढ़े-लिखे होने के बावजूद उन्हें डिलीवरी बॉय का काम करना पड़ रहा है और इसी कारण सोशल मीडिया पर पूरी बहस छिड़ी हुई है. 

कमाल की है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
मूल रूप से फ़ुज़ियान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत से आने वाले डिंग ने 2004 में चीन के सबसे मुश्किल कॉलेज प्रवेश परीक्षा में 750 में से लगभग 700 अंक प्राप्त किए. उन्हें सिंघुआ विश्वविद्यालय में सीट मिली, जहां उन्होंने केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इसके बाद, उन्होंने पेकिंग विश्वविद्यालय से एनर्जी इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली. उसके बाद सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में पीएचडी की. 

उनकी पढ़ाई यहां खत्म नहीं हुईं, क्योंकि उन्होंने यूके में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से बायोडाइवर्सिटी में मास्टर डिग्री भी की है. करियर बदलने से पहले, डिंग ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर में पोस्टडॉक्टरल रिसर्च में काम किया. लेकिन मार्च 2024 में उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद, उन्हें कहीं और अच्छी जॉब नहीं मिली. 

कर रहे हैं फूड डिलीवरी का काम
अपनी कई जिम्मेदारियों के कारण, डिंग ने सिंगापुर में एक फ़ूड डिलीवरी राइडर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया, जहां वह प्रतिदिन 10 घंटे साइकिल चलाकर हर हफ़्ते लगभग 46,859 रुपये कमाते थे. रिपोर्ट के अनुसार, डिंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "यह एक स्थिर नौकरी है. मैं इस आय से अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकता हूं. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप एक अच्छी सैलरी कमा सकते हैं. यह कोई बुरी नौकरी नहीं है." कुछ समय पहले डिंग युआनझाओ चीन वापस चले गए और वर्तमान में बीजिंग में मीटुआन के लिए फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहे हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED