न्यूज़ीलैंड की मंत्री ने भारतीयों के ईमेल को बताया 'स्पैम', भारतीय मूल की MP ने की आलोचना

एरिका स्टैनफोर्ड ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से समझा गया है.

New Zealand MP Erica Stanford
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

न्यूज़ीलैंड की इमिग्रेशन मंत्री एरिका स्टैनफोर्ड एक विवाद में घिर गई हैं. कुछ समय पहले संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय प्रवासियों के बारे में एक टिप्पणी की. उन्होंने यह बात उस समय कही जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने सरकारी ईमेल को अपने व्यक्तिगत जीमेल अकाउंट पर क्यों फॉरवर्ड किया. 

स्टैनफोर्ड ने कहा, “मैंने ऑफिशियल इंफॉर्मेशन एक्ट का पालन किया है. मैंने यह सुनिश्चित किया है कि सभी जरूरी जानकारियां कैप्चर की जाएं और उन्हें मेरे संसदीय ईमेल अकाउंट पर फॉरवर्ड किया जाए.” इसके बाद उन्होंने कहा, “मैं यह स्वीकार करूंगी कि केल्विन डेविस के मामले की तरह, मुझे बहुत सारे अनचाहे ईमेल मिलते हैं. जैसे कि भारत से आने वाले लोग जो इमिग्रेशन सलाह मांगते हैं, जिनका मैं जवाब नहीं देती. मैं उन्हें लगभग स्पैम की तरह मानती हूं।”

इस बयान को लेकर भारतीय समुदाय और विपक्षी सांसदों ने नाराजगी जताई.

प्रियंका राधाकृष्णन की प्रतिक्रिया
लेबर पार्टी की सांसद और भारत (चेन्नई) में जन्मी प्रियंका राधाकृष्णन ने एरिका स्टैनफोर्ड के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, “इस तरह की टिप्पणियां एक पूरे समुदाय के खिलाफ निगेटिव स्टीरियोटाइप को और मज़बूत करती हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मंत्री ने किसी एक जातीयता के लोगों को इस तरह निशाना बनाया.”

एरिका स्टैनफोर्ड ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से समझा गया है. उन्होंने स्पष्ट किया, “मैंने नहीं कहा कि वे ऑटोमैटिकली स्पैम हैं. मैंने कहा ‘मैं उन्हें लगभग स्पैम की तरह मानती हूं.'"

एरिका स्टैनफोर्ड कौन हैं?
एरिका स्टैनफोर्ड न्यूज़ीलैंड की नेशनल पार्टी की सांसद हैं और 2023 में बनी सरकार में इमिग्रेशन मंत्री और शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर रही हैं. उन्होंने 2017 में पूर्वी कोस्टबे निर्वाचन क्षेत्र से संसद में प्रवेश किया. उन्हें एक कुशल और तेजतर्रार मंत्री के रूप में जाना जाता है, लेकिन हाल के समय में उनके कुछ विवादित बयानों ने उन्हें आलोचना के केंद्र में ला दिया है. 

प्रियंका राधाकृष्णन कौन हैं?
प्रियंका राधाकृष्णन न्यूज़ीलैंड की पहली भारतीय मूल की सांसद हैं.  वे 2020 में मंत्री बनीं और महिलाओं, सामुदायिक एवं स्वैच्छिक क्षेत्र, और जातीय समुदायों के लिए मंत्री के रूप में सेवा कर चुकी हैं. वह प्रवासी भारतीय समुदाय की मजबूत आवाज़ रही हैं और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED