Pakistan Nuclear Bomb: पाकिस्तान में कौन दे सकता है परमाणु बम दागने का आदेश? एटम बम को लेकर क्या है पड़ोसी देश की पॉलिसी

Nuclear Bomb Remote in Pakistan: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत आर-पार के मूड में है. मोदी सरकार की तरफ से उठाए गए सख्त कदमों से पाकिस्तान घबरा गया है. उसके नेता परमाणु बम दागने कि गीदड़ भभकी दे रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में आखिर परमाणु बम का कंट्रोल किसके पास है और एटम बम को लेकर पड़ोसी देश की पॉलिसी क्या है?

Pakistan Nuclear Weapons
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत आर-पार के मूड में 
  • घबराए पाकिस्तानी नेता दे रहे परमाणु बम छोड़ने कि गीदड़ भभकी

Who Controls Pakistan’s Nuclear Button: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में गत 22 अप्रैल को आतंकी हमले (Terrorist Attacks) के बाद भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकाल दिया है. अटारी चेक पोस्ट को बंद कर दिया है.

इसके अलावा और सख्त कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बैठकें कर रहे हैं. इससे पाकिस्तान घबरा गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से लेकर अन्य नेता युद्ध का राग अलाप रहे हैं. परमाणु बम (Nuclear Bomb) दागने कि गीदड़ भभकी दे रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में आखिर परमाणु बम का कंट्रोल किसके पास है और एटम बम को लेकर पड़ोसी देश की पॉलिसी क्या है?

NCA के पास निगरानी
पाकिस्तान में परमाणु बमों की सुरक्षा राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (National Command Authority) यानी एनसीए (NCA) के पास है. एनसीए में नागरिक और सैन्य दोनों तरह के उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल होते हैं. इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक और थल, वायु और नौसेना के कमांडर शामिल होते हैं. NCA की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की लांचिंग की जिम्मेदारी सेना की होती है.

लेते हैं संयुक्त रूप से फैसला 
पाकिस्तान में सेना का दबदबा काफी है. इसके बावजूद सेना परमाणु बमों का उपयोग करने का फैसला नहीं लेती है बल्कि यहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से परमाणु बमों का इस्तेमाल करने का अंतिम फैसला लेते हैं. हालांकि सेना की भी इस पर सहमति ली जाती है. 

एटम बम को लेकर क्या है पाक की पॉलिसी
पाकिस्तान परमाणु प्रसार संधि (NPT) का सदस्य नहीं है. पाकिस्तान ने भारत की तरह नो फर्स्ट यूज नीति घोषित नहीं की है बल्कि परमाणु हथियारों को मिसाइलों से अलग रखने की नीति अपनाई है. यदि पाकिस्तान पर कभी आक्रमण हुआ तो वह अपनी रक्षा के लिए अपने शस्त्रागार में मौजूद किसी भी हथियार का इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में वह परमाणु बम का भी पहले इस्तेमाल कर सकते है. 

किसके पास कितने हैं परमाणु हथियार
स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. इनमें कम दूरी की Nasr मिसाइल से लेकर मध्यम दूरी की Shaheen और Ghauri मिसाइलें शामिल हैं. उधर, फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) की अप्रैल 2025 में जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास लगभग 180 परमाणु हथियार हैं. भारत लंबी दूरी के हथियारों पर अधिक जोर दे रहा है, जिनमें पूरे चीन और पाकिस्तान तक पहुंचने में सक्षम हथियार भी शामिल हैं. भारत के पास नई पीढ़ी के अत्याधुनिक परमाणु हथियार हैं, जो पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों को निशाना बना सकते हैं. 

पहला परमाणु परीक्षण कब
भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण साल 1974 में किया था. इसके बाद 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भारत सरकार द्वारा एक बार फिर परमाणु परीक्षण किए गए. भारत के परमाणु परीक्षणों से तिलमिलाए पाकिस्तान ने क्यूबा और चीन की तकनीकी सहायता से साल 1998 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. 


 

Read more!

RECOMMENDED