भारत को लेकर पाकिस्तान के फैशन डिजाइनर दीपक पेरवानी के बयान पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान में फैशन डिजाइनर को नसीहत दे रहे हैं और भारत चले जाने की बात कह रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि फैशन डिजाइनर ने एक इंटरव्यू में भारत की तारीफ की है. इसके बाद से पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर दीपक पेरवानी के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं दीपक पेरवानी कौन हैं और ये पूरा मामला क्या है?
कौन हैं दीपक पेरवानी-
दीपक पेरवानी पाकिस्तान के एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. इसके साथ ही वो एक्टिंग भी करते हैं. पाकिस्तान के अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक दीपक पेरवानी ने लक्स, इंडस स्टाइल अवॉर्ड जीते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने 200 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. इसके साथ ही वो टीवी शो 'मेरे पास-पास' में काम कर चुके हैं.
पेरवानी सिंधी हिंदू समुदाय से आते हैं. उनके फैशन हाउस को इंटरनेशनल लेवल पर सराहना मिली है. उनको बल्गेरियाई फैशन अवॉर्ड्स 2014 में शीर्ष फैशन डिजाइनरों में जगह दी गई थी. दीपक का नाम दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता बनाने के लिए गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में रखा गया है. भारत में भी कई फेमस हस्तियां उनकी कस्टमर हैं. इसमें जावेद अख्तर और शबाना आजमी जैसे नाम शामिल हैं.
एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने पाकिस्तान छोड़ने का मन बनाया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपना विचार बदल लिया और पाकिस्तान में ही रह रहे हैं.
क्यों ट्रोल हो रहे हैं दीपक पेरवानी?
दीपक पेरवानी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि वो हाल में ही भारत से आए हैं और पाकिस्तान के लोगों की तुलना में वहां जिंदगी बेहतर है. दीपक पेरवानी ने कहा कि भारत बेहतर है. खुशी है वहां पर, औरतें सड़कों पर चलती हैं, साइकिल चलाती हैं, बाइक चलाती हैं, रिक्शा और कैब वालों के पास यूपीआई है.
इतना ही नहीं उन्होंने भारत की तारीफ में कहा कि भारत में बड़ी खुली फिजा वाली जिंदगी थी और रंग देखकर काफी मजा आया. रंग ही रंग थे. जयपुर में बहुत रंग थे. जोधपुर में बहुत रंग थे. वहां फैशन बहुत मशहूर है. उन्होंने कहा कि एक डिजाइनर के तौर पर आप कल्चर और आर्ट देखना पसंद करते हैं. आप कलर देखना चाहते हैं और वहां पर वो सब था.
पेरवानी ने कहा कि भारत में ये सब देखकर निराशा होती है कि पाकिस्तान में ये सब क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सब देखकर आपके मन में सवाल आता है कि हम क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कराची में क्या है? पानी आप अपना मंगवाते हैं. गार्ड आपका अपना, गाड़ी आपकी अपनी. बिजली के लिए जनरेटर अपने हैं. क्या मिल रहा है? आप यहां से निकल भी नहीं सकते.
दीपक पेरवानी के इस इंटरव्यू के बाद पाकिस्तान में उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर उनको पाकिस्तान छोड़कर भारत चले जाने को कह रहे हैं तो कई यूजर उनका समर्थन भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दीपक पेरवानी सही कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: