पुतिन और जेलेंस्की में जल्द हो सकती है बातचीत, फिलहाल हमले कम करेगा रूस

रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच एक बड़ी और अच्छी खबर निकलकर आई है. इस्ताबुल में बातचीत का सकारात्मक नतीजा निकला है. दावा है कि जल्द ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की के बीच बातचीत हो सकती है.

Putin and Zelensky
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • पुतिन और जेलेंस्की में हो सकती है बातचीत
  • यूक्रेन में हमले कम करेगा रूस

Russia Ukraine War: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई बातचीत के बाद रूस की ओर से कुछ नरमी के संकेत मिले हैं. रूस के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने बयान दिया है कि जंग को रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है. इसके साथ मेडिंस्की ने बताया कि कीव और चेर्नीहीव में रूस ने सैन्य गतिविधियों को कम करने का फैसला लिया है.

रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने के आसार द‍िखने लगे हैं. तुर्की के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत खत्म हो गई है. ये बैठक करीब तीन घंटे तक चली. बैठक के बाद रूस की तरफ से पॉजिटिव बयान आया है.

रूस के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि दोनों पक्षों में रचनात्मक बातचीत हुई है और यूक्रेन के ऑफर को राष्ट्रपति पुतिन तक पहुंचाया जाएगा. रूस ने कहा कि कीव और चेर्निगोव में हमले कम करने का फैसला किया गया है.

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत हो सकती है. लेकिन इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होगी. उसके बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत होगी.

मारियुपोल में सबसे ज्यादा बर्बादी

रूस-यूक्रेन जंग के 34वें दिन रूस ने मारियूपोल पर कब्जा जमा लिया. करीब 4 लाख की आबादी वाला हंसता-खेलता शहर 90 फीसदी तक खंडहर में बदल चुका है. वहीं यहां के मेयर के मुताबिक 5 हजार लोग मारे जा चुके हैं और अब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बचे हैं जो बेहद बदतर हालातों में जिंदगी बसर कर रहे हैं. 

मारियूपोल का इस वक्त वो हाल है जो कभी सीरिया के अलेप्पो शहर का हुआ था. लोग बेमौत मारे जा रहे हैं मगर रूसी फौज के डर से उन्हें दफनाने वाले शमशान तक भी नहीं जा पा रहे. उन्हें शहर में ही यहां-वहां दफनाया जा रहा है और पूरा शहर कब्रगाह में बदलता दिख रहा है.

'यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा'
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक बयान के बाद दुन‍िया को लगने लगा था क‍ि अब यूक्रेन तबाह होने वाला है. पुत‍िन ने कहा था- 'कह दो जेलेंस्की से, मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा.'

दरअसल, पुतिन की ये धमकी जेलेंस्की के एक नोट के जवाब में आई. आखिरी जेलेंस्की ने उस नोट में ऐसा क्या लिख दिया कि पुतिन इस कदर भड़क गए. द टाइम्स के मुताबिक ये तब हुआ जब एक रूसी रईस रोमन अब्रामोविच ने पुतिन के सामने एक नोट पेश किया. ये नोट जेलेंस्की की तरफ से आया था. जेलेंस्की ने उस नोट को अपने हाथ से लिखा था जिसमें वो शर्तें लिखी थीं जिनके अनुसार यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर विचार कर सकता है. ये नोट देखते ही पुतिन के तेवर बदल गए और उन्होंने अब्रामोविच से कहा -'कह दो उसे मैं यूक्रेन को तबाह कर दूंगा'
 

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED