न्यूजीलैंड में एक 13 साल के लड़के के पेट दर्द का मामला डॉक्टरों के लिए किसी पहेली से कम नहीं था. जांच के बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया. लड़के ने मज़ाक-मज़ाक में 100 से ज़्यादा छोटे लेकिन बेहद शक्तिशाली चुंबक निगल लिए थे.
इन चुंबकों ने उसके पेट के अंदर जाकर आपस में चिपककर उसकी आंतों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया. चुंबकों की खींचतान से आंतों की दीवारें दब गईं और खून का प्रवाह रुक गया, जिससे आंतों के कई हिस्सों में नेक्रोसिस यानी सेल्स के मरने की प्रक्रिया शुरू हो गई. हालात इतने गंभीर थे कि डॉक्टरों को तुरंत आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी.
क्या का है मामला?
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना देश के नॉर्थ आइलैंड स्थित टौरंगा अस्पताल की है. चार दिनों तक लगातार दर्द झेलने के बाद जब लड़का अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टरों ने उससे पूछा कि उसने कुछ असामान्य तो नहीं खाया. तब उसने खुद बताया कि उसने करीब 80 से 100 चुंबक निगल लिए हैं.
जब एक्स-रे किया गया, तो डॉक्टरों ने देखा कि उसकी आंतों में चुंबकों की चार लंबी चेन फंसी हुई हैं. ये एक-दूसरे को इतनी ताकत से खींच रही थीं कि आंतों के बीच दबाव बढ़ गया और ऊतक (टिशू) सड़ने लगे. सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसकी आंतों से करीब 200 चुंबक निकाले और साथ ही क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटकर निकालना पड़ा. आठ दिन तक अस्पताल में इलाज के बाद आखिरकार लड़के की जान बच गई.
किस प्रकार के थे चुंबक
यह मामला केवल चुंबक निगलने के खतरों की ओर ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन खरीदे जाने वाले सस्ते खिलौनों के जोखिम की ओर भी ध्यान खींचता है. लड़के ने बताया कि उसने ये शक्तिशाली चुंबक चीन की लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट टेमू से मंगवाए थे. जानकारी के अनुसार, ये चुंबक नियोडिमियम-लोहा-बोरॉन से बने होते हैं, जो सामान्य चुंबकों से करीब 30 गुना अधिक शक्तिशाली होते हैं और अक्सर इन्हें टॉय या स्ट्रेस रिलीवर के रूप में बेचा जाता है.
प्रतिबंध के बाद भी खरीद ली चुंबक
हैरानी की बात यह है कि न्यूजीलैंड में 2013 से ही ऐसे चुंबकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है, क्योंकि पहले भी कई बच्चे इन्हें निगलने से गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं. फिर भी, ये ऑनलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं. टेमू के प्रवक्ता ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि लड़के ने वाकई वही चुंबक उनके प्लेटफॉर्म से खरीदे थे या नहीं.