Mobile Phone Ban in UAE: यूएई में स्कूलों में मोबाइल फोन पर बैन, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए सख्त निर्देश

मंत्रालय का कहना है कि यह कदम छात्रों को मोबाइल फोन से होने वाले संभावित खतरों से बचाने और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शिक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देशभर के स्कूल परिसरों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. मंत्रालय का कहना है कि यह कदम छात्रों को मोबाइल फोन से होने वाले संभावित खतरों से बचाने और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.

फोन मिलने पर स्कूल जब्त करेंगे मोबाइल

  • शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, अब स्कूलों को नियमित रूप से निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • निरीक्षण के दौरान, छात्रों की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए केवल उनके बैग और निजी सामान की तलाशी ली जाएगी.
  • निरीक्षकों को छात्रों को शारीरिक रूप से छूने की अनुमति नहीं होगी.
  • तलाशी के समय, छात्रों को स्वयं अपनी वस्तुएं निरीक्षण समिति के सामने दिखानी होंगी, ताकि पारदर्शिता और अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

पैरेंट्स को दी जाएगी सूचना
मंत्रालय ने कहा कि यदि स्कूल परिसर में किसी छात्र के पास मोबाइल फोन पाया जाता है, तो फोन को तुरंत जब्त कर लिया जाएगा. अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जाएगी. अभिभावकों को एक ऑफिशियल फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे, जिसमें फोन की जब्ती और वापसी की पुष्टि होगी. पहली गलती पर फोन एक महीने के लिए जब्त रहेगा, जबकि दोबारा गलती होने पर फोन को पूरे अकेडमिक ईयर पूरा होने तक वापस नहीं किया जाएगा. 

जागरूकता अभियान भी चलाएंगे स्कूल
मंत्रालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों और अभिभावकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाएं. इन अभियानों में मोबाइल जब्ती की अवधि, अनुशासनात्मक कार्रवाई और नियमों की जानकारी दी जाएगी. मंत्रालय ने यह भी चेतावनी दी है कि निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

निजी स्कूलों में भी लागू होगा नियम
हालांकि, यह आदेश मुख्य रूप से सरकारी स्कूलों के लिए जारी किया गया है, लेकिन यूएई के कई निजी स्कूलों ने भी इसी तरह का निर्णय लिया है. दुबई स्थित एमिरेट्स इंटरनेशनल स्कूल (EIS) ने इस शैक्षणिक वर्ष से कक्षाओं में मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

स्कूल के मालिक खलाफ अहमद अल हब्तूर का कहना है कि छात्रों को या तो अपना मोबाइल स्कूल प्रशासन को जमा करना होगा या फिर स्कूल में फोन लेकर नहीं आएंगे. कक्षाओं के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. छात्र क्लासेज समाप्त होने के बाद ही अपना फोन वापस ले सकेंगे. 

--------------End--------------

 

Read more!

RECOMMENDED