रूस में आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान के पूर्वी तट के पास एक फुट ऊंची पहली सुनामी लहरें पहुंची हैं. इसके अलावा अपने फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर को खाली को करा लिया है. अमेरिका के अलास्का और हवाई द्वीप तक सुनामी की लहरें पहुंच गई हैं. इस समय इन क्षेत्रों में क्रूज सीजन भी अपने पीक पर है.
क्रूज शिप पर सुनामी के दौरान क्या होता है?
सवाल उठता है कि जब समुद्र में सुनामी आती है, तो उस वक्त क्रूज शिप्स का क्या होता है? विशेषज्ञों के अनुसार, जब तक जहाज गहरे पानी (कम से कम 180 फीट गहराई) में होता है, तब तक सुनामी की लहरें उसके लिए खतरनाक नहीं होतीं. ऐसा इसलिए क्योंकि लहरें समुद्र की सतह से नीचे जहाज के नीचे से गुजर जाती हैं और महसूस भी नहीं होतीं.
लेकिन जैसे ही ये लहरें तटीय क्षेत्रों में पहुंचती हैं, वहां इनकी ऊंचाई और गति कई गुना बढ़ जाती है और तब ये बेहद खतरनाक रूप ले लेती हैं.
क्रूज कंपनियों ने क्या कदम उठाए हैं?
क्रूज कंपनियों की टीमें लगातार मौसम और आपात स्थिति पर नजर रखती हैं. जैसे ही सुनामी की चेतावनी जारी हुई, जहाजों को तुरंत गहरे पानी की ओर मोड़ने के निर्देश दिए गए. शिप्स को हिदायत दी गई है कि वो किसी भी हाल में हार्बर, मरीना, बे और इनलेट जैसे उथले इलाकों में न जाएं, क्योंकि वहां मलबा और तेज बहाव का खतरा रहता है.
यह भी संभव है कि कई क्रूज जहाज अपनी तय मंजिलों पर न जाएं और पोर्ट कॉल को रद्द कर दें, खासकर उन जगहों पर जहां सुनामी ने नुकसान पहुंचाया है.
कुछ जगहों पर यात्रियों को छोड़कर निकल गए क्रूज
सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां कुछ यात्री उस वक्त क्रूज मिस कर बैठे जब जहाजों को आपात स्थिति में जल्दी रवाना किया गया.
सुरक्षा के लिए जहाज को हटाया जा सकता है
विशेषज्ञ बताते हैं कि जब ऐसी आपात स्थिति आती है, तो क्रूज जहाज भूकंप के केंद्र से दूर जाने की कोशिश करते हैं. साथ ही वे स्थानीय प्रशासन और समुद्री सुरक्षा एजेंसियों से लगातार संपर्क में रहते हैं ताकि स्थिति की ताजा जानकारी मिलती रहे.
सुनामी का खतरा पूरे प्रशांत महासागर में, 10 से ज्यादा देशों में अलर्ट जारी
अमेरिका के अलास्का और हवाई में पहली सुनामी लहरें टकरा चुकी हैं. लोगों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.
कैलिफोर्निया में भी अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर लोगों को समुद्र तट छोड़ने के निर्देश दिए हैं.
जापान और अमेरिका के अलावा चीन, फिलीपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, पेरू और मेक्सिको जैसे देशों ने भी अपने-अपने तटीय इलाकों में सुनामी अलर्ट जारी कर दिए हैं.
पूरे प्रशांत महासागर में फिलहाल हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है.