Abidur Chowdhury: कौन हैं अबिदुर चौधरी, जिन्होंने डिजाइन किया एप्पल का अबतक का सबसे पतला फोन?

एप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला iPhone Air, सिर्फ 5.5mm मोटाई, दमदार A19 Pro चिप, 48MP कैमरा और शानदार बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया है, जिसे अबिदुर चौधरी ने डिज़ाइन किया है.

Abidur Chowdhury Apple designer
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गज Apple ने अपने इवेंट में अब तक का सबसे पतला iPhone पेश किया था. इस नए मॉडल का नाम है, iPhone Air. iPhone Air का डिज़ाइन बेहद आकर्षक है. इसमें टाइटेनियम बॉडी दी गई है और फ्रंट व बैक दोनों तरफ Ceramic Shield का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह न केवल प्रीमियम लुक देता है बल्कि मजबूती के मामले में भी बेहतरीन है.

डिज़ाइनर अबिदुर चौधरी का विज़न
iPhone Air को इवेंट के दौरान Apple के इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर अबिदुर चौधरी ने पेश किया. चौधरी ने कहा कि उनकी टीम का मकसद एक ऐसा iPhone बनाना था, जो कि भविष्य का अहसास कराए. उन्होंने बताया कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone है, लेकिन इसके अंदर Pro की ताक़त है. यह एक ऐसा विरोधाभास है जिसे आपको हाथ में लेकर ही विश्वास होगा.

कौन है अबिदुर चौधरी
लंदन में जन्मे और पले-बढ़े अबिदुर चौधरी फिलहाल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं और Apple के साथ काम कर रहे हैं. अपनी वेबसाइट पर वे लिखते हैं कि उन्हें समस्याओं को हल करना, नई चीज़ें सीखना और ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाना पसंद है जिनके बिना लोग रह न पाएं.

चौधरी ने Loughborough University (UK) से प्रोडक्ट डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में बैचलर्स किया है. इसके बाद उन्होंने Cambridge Consultants, Curventa, और Layer Design जैसी कंपनियों में काम किया. कुछ समय उन्होंने फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स भी किए. जनवरी 2019 में वे Apple से जुड़े और तब से सात साल से ज़्यादा समय से कंपनी के साथ इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर के रूप में काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौधरी की जड़ें बांग्लादेश से जुड़ी हैं.

Read more!

RECOMMENDED