नवंबर से रह सकेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे होटल में, रिजरवेशन हुआ शुरू.. जानें क्या है खास यहां

दुनिया के इस सबसे ऊंचे होटल में 82 मंजिलें होंगी. साथ ही यह 377 मीटर ऊंचा भी होगा. इसमें 1004 कमरे होंगे. यहां 8 किस्म के क्यूजीन भी मौजूद होंगे. इस होटल को नवंबर 2025 में खोला जाएगा.

Ciel (Photo/cieldubai.com)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

दुबई मरीना में बनने वाला Ciel Dubai Marina, Vignette Collection by IHG नवंबर 2025 में आधिकारिक रूप से अपने दरवाजे मेहमानों के लिए खोलने जा रहा है. यह शानदार टॉवर दुनिया का सबसे ऊंचा होटल होगा और इसके साथ ही इसमें बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा इन्फिनिटी पूल.

क्या होगी खासियत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीत चुके डिज़ाइन फर्म Norr द्वारा तैयार यह टॉवर 82 फ्लोर तक ऊंचा होगा और इसकी कुल ऊंचाई 377 मीटर होगी. इसमें 1,004 कमरे और सुइट्स होंगे, जिनमें से मेहमानों को पाम जुमेराह और अरब सागर का पैनोरमिक व्यू मिलेगा.

खाने-पीने के लिए 8 शानदार विकल्प
होटल में आठ अनोखे डाइनिंग वेन्यू होंगे. इनमें से सबसे खास है Tattu Dubai, जो तीन लेवल में फैला एक आधुनिक एशियाई कॉन्सेप्ट है.

  • Tattu Restaurant & Bar
  • Tattu Sky Pool (Level 76) – दुनिया का सबसे ऊंचा इन्फिनिटी पूल
  • Tattu Sky Lounge (Level 81) – 360-डिग्री व्यू के साथ

वहीं खाने की बात करें तो  West 13 (Mediterranean Cuisine), East 14 (Eastern Flavours) और  Risen Café & Artisanal Bakery जैसे ऑप्शन भी उपलब्ध रहेंगे.

Ciel Dubai Marina शहर के सबसे प्राइम एरिया

  • Palm Jumeirah

  • Uptown Dubai

  • JBR Beachfront

  • Bluewaters

मिलेंगी वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं

  • 61वीं मंज़िल पर लग्ज़री स्पा
  • 24/7 अत्याधुनिक जिम
  • Soluna Beach Club (Palm Jumeirah) पर एक्सक्लूसिव एक्सेस

होटल सीधे Dubai Marina Boardwalk से जुड़ा होगा, जहां से मेहमान वॉटर टैक्सी, मरीना मॉल और ट्राम व मेट्रो तक आसानी से पहुंच पाएंगे.

Rob Burns (CEO, The First Group) ने कहा कि “Ciel दुबई की पर्यटन और बिज़नेस ट्रैवल में ग्लोबल पोज़िशन को और मजबूत करेगा।.यह टॉवर इनोवेशन, लग्ज़री और क्रिएटिविटी का बेहतरीन मेल होगा.” वहीं, Haitham Mattar (MD, IHG Hotels & Resorts, West Asia, Middle East & Africa) ने कहा कि “Ciel Dubai Marina, Vignette Collection का लॉन्च हमारी विज़न का सबसे बड़ा उदाहरण है, जो दुनिया भर में लग्ज़री हॉस्पिटैलिटी को नए स्तर पर ले जाएगा.”

Read more!

RECOMMENDED