YouTuber MrBeast: आखिर क्यों बिलियन में नेटवर्थ होने के बाद भी, बैंक में 1 मिलियन से कम... कहां गया यूट्यूबर का बाकी का पैसा

MrBeast को YouTube की दुनिया में हर कोई जानता है. हर कोई उनके वीडियो की शानदार तारीफ करता है. लेकिन क्या कोई यह जानता है कि उनकी नेटवर्थ कितनी और उनका कितना हिस्सा वह अपने पास रखते हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

यूट्यूब की दुनिया में शायद ही किसी ने MrBeast का नाम नहीं सुना होगा. इनका असली नाम जिमी डोनाल्ड है. हर यूट्यूबर की हर इनकी भी एक खास पहचान है. और वो पहचान है चैंलेंज तैयार करना. यह इतने ज्यादा पॉपुलर हैं कि यूट्यूब पर इनके 396 मिलियन सबसक्राइबर है.

जब किसी के भी इतने सबसक्राइबर हों तो लोगों को लगता हैं कि वह शख्स काफी अच्छा कमाता होता. और MrBeast के कई वीडियो में पैसों की बौछार देखने को मिलती है. दरअसल वह हाल ही में 'The Diary Of A CEO' Podcast में स्टीवन बारलेट के साथ पेश हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी बातें उजागर कीं, जिनके बारे में दुनिया जानती ही नहीं.

कितनी है MrBeast की नेटवर्थ
उनकी नेटवर्थ करीब 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है. लेकिन यहां हैरानी की बात भी है. दरअसल उन्होंने पॉडकास्ट में कहा कि उनके बैंक अकाउंट में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा नहीं है. ऐसा सुन कोई भी हैरान हो जाएगा कि इतनी नेटवर्थ वाले शख्स की बाकी पैसे कहां है फिर, इसको लेकर MrBeast ने अपनी पूरी बात रखी, कि कैसे वह फाइनेंस मैनेज करते हैं.

पैसे खींचता है पैसे को
वह कहते हैं कि वह पैसा कमाने के लिए अपने पैसों को दांव पर लगाते हैं. उनकी कमाई ज्यादातर ऐसी वीडियो को बनाने में जाती है, जो लोगों को ज्यादा पसंद आए. और इसके लिए उन्हें पैसों पर भारी दांव लगाना पड़ता है. वह अपना महीने भर का खर्च अलग कर लेते हैं. उसके बाद वीडियो तैयार करने के लिए पैसों को इस्तेमाल करते हैं.

यूट्यूब से भी अलग हैं बिजनस
वह केवल यूट्यूब से ही पैसा नहीं कमाते बल्कि कई बिजनस में भी हाथ डूबा रखे हैं. उसकी Feastables नाम से एक स्नैस कंपनी है. साथ ही MrBeast Burgers नाम से भी एक क्लाउड किचन है. उनका कहना है कि उनकी कंपनी बेशक पैसा कमाती है, पर उनकी मंशा नहीं की वहां से बड़ा पैसा आए. साथ ही उनकी एक गैर सरकारी संस्था भी है जो चैरिटी प्रोजेक्ट को फंड करती है.

वॉरन बफेट सिंड्रोम
एक अकाउंटिंग विशेषज्ञ ने MrBeast के पैटर्न को नोट किया. और बताया कि ज्यादा नेटवर्थ वाले लोग आमतौर पर ज्यादा पैसा कैश में रखते हैं. इसकी वजह है कि अगर अचानक कोई घाटा हो जाए तो फौरन इस पैसे का इस्तेमाल किया जा सके. और इसी तरीके को वॉरन बफेट सिंड्रोम कहा जाता है.

 

Read more!

RECOMMENDED