कनाडा के मिसीसागा शहर में भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है. यह प्रतिमा अब उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची राम प्रतिमा बन गई है. यह ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में एक प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल के रूप में उभर रही है. फाइबरग्लास और मजबूत स्टील स्ट्रक्चर से बनी यह प्रतिमा दिल्ली में तैयार हुई है. यह कनाडा की सर्दियों और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं का सामना कर सकती है. इस परियोजना की शुरुआत चार साल पहले हुई थी और इसके लिए एक इंडो-कैनेडियन व्यवसायी ने दान दिया था. जनवरी 2024 में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के उद्घाटन से इस प्रतिमा के लिए प्रेरणा मिली थी. इस अवसर पर कहा गया कि 'राम जी जो चाहे वही होगा।' यह मूर्ति अब केवल धार्मिक नहीं, बल्कि पहचान और गर्व का प्रतीक है.