अमेरिका ने साफ किया है कि इज़राइल और हमास के बीच कोई संघर्ष विराम नहीं होने जा रहा है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि मानवीय सहायता को लेकर संघर्ष विराम पर फिलहाल कोई समझौता नहीं हुआ है. हाल ही में ग्रुप-7 के नेताओं ने गाजा में इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में मानवीय सहायता के लिए संघर्ष विराम की अपील की थी.
America has made it clear that there is not going to be any ceasefire between Israel and Hamas. White House national security spokesman John Kirby said that there is currently no agreement on a ceasefire regarding humanitarian aid.