चीन के बीजिंग स्थित तियानमेन चौक पर 1 मई, मजदूर दिवस के अवसर पर, फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस बार की सजावट की थीम 'सौभाग्य और खुशियां' है और इसके लिए 2,80,000 से ज्यादा पौधों का इस्तेमाल किया गया है. आमतौर पर यह सजावट चीन की समृद्धि और लोगों की खुशहाली का संदेश देती है.