यूरोप के तीन देश स्पेन, पुर्तगाल और ग्रीस इन दिनों जंगल की भीषण आग की चपेट में हैं. इन देशों में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्पेन में दमकल विभाग के साथ सेना भी मदद के लिए लगाई गई है. पुर्तगाल में भी मिशन जिंदगी के तहत कई बेजुबान जानवरों को बचाया गया है. पुर्तगाल पुलिस ने कोएबरा जिले के पंपिलहोसा दशहरा में लगी आग के बीच कई कुत्तों को सुरक्षित निकाला.