रूस की ट्रेन के इंजन पर भगवान श्रीकृष्ण की पेंटिंग? ये सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि इस्कॉन ने रूस की ट्रेन के इंजन पर भगवान श्रीकृष्ण की पेंटिंग बनवाई है. इस तस्वीर के सामने आते ही कई लोगों के मन में सवाल था कि क्या सच में इस्कॉन ने रूस की ट्रेन के इंजन पर भगवान श्रीकृष्ण की पेंटिंग बनवाई है? जब गुडन्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल की तो क्या सच सामने आया देखिए.
An image showing a painting of Lord Krishna on the engine of a train is going viral on social media with a claim that ISKCON painted this on a Russian train. Watch this report to know the truth.