अब आपको विदेशी होली दिखाते हैं. लिए चलते हैं आपको ग्रीस. यहां पर होली से मिलता जुलता एक त्यौहार मनाया जाता है. लेकिन ग्रीस के इस त्यौहार का नाम अलग है. इस फेस्टिवल का नाम है फ्लोर वॉर. फ्लोर वॉर फेस्टिवल में रंग गुलाल की जगह आटे का इस्तेमाल किया जाता है. लोग खूब मस्ती करते हैं. नाचते हैं..गाते हैं. 19वीं शताब्दी से ये उत्सव मनाया जा रहा है.
Now let us show you foreign Holi. Let's take you to Greece. A festival similar to Holi is celebrated here. But the name of this festival of Greece is different. The name of this festival is Floor War. Flour is used instead of Rang Gulal in the Floor War festival. People have a lot of fun. Let's dance..sing. This festival is being celebrated since the 19th century.