कनाडा में भगवान शिव की 54 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का अनावरण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. यह प्रतिमा उत्तरी अमेरिका में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा बताई जा रही है. कनाडा के ब्रैमटन इलाके में स्थित भवानी शंकर मंदिर परिसर में इसकी स्थापना की गई है. इस भव्य समारोह में दुनिया के कोने-कोने से लोग शामिल हुए और भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. प्रतिमा की स्थापना कनाडा और अमेरिकी महादेश में भारतीय सभ्यता और संस्कृति की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है.