इंडोनेशिया के माउंट रुआंग में एक ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ. जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. घटना के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गए. रुआंग के आसपास के क्षेत्र में रह रहे 12 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है. साथ ही पांच किलोमीटर की दूरी तक किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. अगले आदेश तक एयरपोर्ट बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
Indonesia's Ruang volcano erupted on Tuesday, spewing lava as lightning flashes lit up its crater, prompting authorities to raise the alert status and evacuate more than 12,000 people living on a nearby island. Watch the Video to know more.