श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. यह महोत्सव 24 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त को समाप्त होगा. कोलंबो के गाला प्रेस ग्रीन पार्क में हजारों पतंग प्रेमी इस उत्सव को देखने पहुंचे. इस महोत्सव में 25 देशों के 55 अंतर्राष्ट्रीय पतंगबाजों के साथ 500 से ज्यादा स्थानीय पतंगबाजों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. एक पतंगबाज ने बताया, "कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेने का ये मेरा पहला मौका है. मैं 24 देशों में जा चुका हूँ लेकिन ये मेरा पच्चीसवां है. मुझे कोलंबो में बहुत मज़ा आ रहा है." श्रीलंका टूरिज्म प्रमोशनल ब्यूरो इस महोत्सव का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य कोलंबो को एक सांस्कृतिक उत्सव के केंद्र के रूप में स्थापित करना है. आसमान में सैकड़ों रंग बिरंगी पतंगें उड़ती दिखीं.