ब्रिटेन में पूरे 70 साल के बाद एक बार फिर ताजपोशी का गवाह बन रहा है. वेस्टमिंस्टर एबे चर्च में किंग चार्ल्स थर्ड और क्वीन कैमिला की ताजपोशी की शाही रश्में निभाई जा रही हैं. इससे पहले 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी. चार्ल्स की उम्र उस वक्त 4 साल थी. लंदन में इस वक्त भव्य नजारे को देखने के लिए लाखों लोग मौजूद हैं. बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च तक लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बन रहे हैं.
Britain is once again witnessing the coronation after 70 years. Royal ceremonies for the coronation of King Charles the Third and Queen Camilla are being performed at Westminster Abbey Church. Earlier in 1953, Queen Elizabeth was crowned.