लीबिया में खेल अब लोगों की मुस्कराहट का जरिया बन गया है. मसराता शहर में भारी भरकम ट्रकों को खींचने की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. यह ट्रक पुलिंग प्रतियोगिता लिबिन आराम रेसिंग असोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी. इसमें कुल 12 ताकतवर खिलाड़ियों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. दर्शकों के बीच इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया. प्रतियोगिता में अब्दुल रहमान मूसा पहले स्थान पर रहे. उन्हें 4000 लिबेन दिनार का इनाम मिला, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹65,000 है. एक ओर जहां लीबिया राजनीतिक उठापटक और युद्ध से उबरने का प्रयास कर रहा है, वहीं ऐसे आयोजन उम्मीद की नई किरण के रूप में सामने आ रहे हैं.