लंदन में इन दिनों शाही हंसों की गिनती का काम चल रहा है, जिसे 'स्वान अपिंग' कहा जाता है. यह परंपरा 800 साल पुरानी है और पांच दिनों तक चलती है. रॉयल फैमिली ने इस काम के लिए एक टीम बनाई है, जिसे 'स्वान अपर्स' कहते हैं. यह टीम हर शाही हंस की जांच करती है और उसे वापस टेम्स नदी में छोड़ देती है. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हंसों को बीच-बीच में 'पंपर' किया जाता है.