नाच गाने की ये तस्वीरें क्यूबा की हैं. जहां सड़क पर सामूहिक सालसा का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक ताल एक लय पर थिरकते नजर आ रहे कई सालसा प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. क्यूबा में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विशाल सालसा राउंड का आयोजन किया गया.
A massive salsa round was organized in Cuba to break the Guinness World Record. Watch the Video to Know More.