मॉस्को मेट्रो अपने 90 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इसका निर्माण 1931 में शुरू हुआ और पहली लाइन 15 मई 1935 को आम लोगों के लिए खोली गई. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस मेट्रो स्टेशन को बंकर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. 1952 में जब स्टेशन की शुरुआत हुई, इसका मकसद सिर्फ सफर आसान बनाना नहीं था, बल्कि यह सत्ता की शक्ति, जनता के लिए बनाई गई एक सौगात थी, जिससे आम नागरिक कला और गौरव महसूस कर सकें. बाकी देशों की मेट्रो लोगों को मंजिल तक पहुंचाती है, वहीं मॉस्को का यह मेट्रो स्टेशन आपको इतिहास की गहराई में ले जाता है.