फ्रांस में एक नया एफिल टावर बनाया जा रहा है. यह टावर पूर्वी फ्रांस के अलसास सीज़न में बन रहा है. इसका निर्माण लाल रंग के स्टील सेगमेंट्स को जोड़कर किया जा रहा है. 77 साल के एक आर्किटेक्ट और उनके 22 साल के पोते ने मिलकर 8 साल से इस काम को पूरा करने में जुटे हुए हैं. उनका मकसद 1889 में बने एफिल टावर के मूल डिजाइन की रेप्लिका तैयार करना है, जिसकी कल्पना पहले की गई थी लेकिन वह बनकर तैयार नहीं हुआ था. नए एफिल टावर की ऊंचाई करीब 30 मीटर होगी. इसका निर्माण अपने ही खर्च पर किया जा रहा है, जिसके लिए कहीं और से कोई मदद नहीं ली गई है. देखिए रिपोर्ट.