नोशकी हमला बलूचिस्तान में एक हफ्ते के अंदर हुआ दूसरा बड़ा हमला है. इससे पहले 11 मार्च को BLA ने बोलान में एक ट्रेन को ही अगवा कर लिया था. इस खूनी संघर्ष में पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. सवाल है कि बलूचिस्तान में BLA के सामने लाचार हो गई है पाकिस्तानी सेना? इन दोनों हमलों में पाकिस्तानी फौज की बेबसी उजागर हो गई है. जिस तरह से BLA पाक आर्मी को निशाना बना रहे हैं उससे साफ है कि बलूचिस्तान में BLA का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है.