प्रधानमंत्री मोदी अपने ग्रीस दौरे पर एथेंस पहुंच गए हैं. वहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई हैं. भारतीय समुदाय के लोग उनके आने की खुशी में नाच गाने में व्यस्त हैं. वहां रहने वाले भारतीयों में प्रधानमंत्री के आने को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. अलग-अलग अंदाज में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां की गई हैं. दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद PM ग्रीस दौरे पर हैं.
Prime Minister Modi has reached Athens on his Greece tour. Preparations have been made to welcome him there. People of the Indian community are busy singing and dancing in the joy of their arrival. Watch the Video to know more.