प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर दुनिया भर की नजरें हैं. क्योंकि PM मोदी अमेरिका के खास मेहमान बनकर गए हैं. वहां रहने वाले भारतीय तो PM मोदी से मिलने के लिए आतुर दिखे ही. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बेताब नजर आए. निजी डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचने पर बाइडेन परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया.
This meeting of the world's largest democratic country India and the world's oldest democratic country America is very special. Prime Minister Modi reached the White House for a private dinner. Where President Biden and the First Lady warmly welcomed him.