वेटिकन सिटी में आमजन के दर्शन के दौरान पोप ने एक बीएमडब्ल्यू बाइक पर हस्ताक्षर किए. इस बाइक को मेडागास्कर में बच्चों की चैरिटी के लिए नीलाम किया जाएगा. सफेद रंग की इस बीएमडब्ल्यू बाइक पर पोप ने हस्ताक्षर करने के बाद उस पर बैठकर तस्वीर भी खिंचाई. इस बाइक की प्लेट पर पोप का नाम लिखा है, जो इसे खास बनाता है. जीजेस बाइकर नामक बाइकिंग ग्रुप इस बाइक को पोप के पास लेकर आया था. हस्ताक्षर करने के बाद पोप ने बाइकर ग्रुप से बातचीत की और उनके नेक मकसद के लिए शुभकामनाएं दीं. देखें वीडियो.