रूस यूक्रेन जंग के 126वें दिन भी दोनों देशों की फौजों के बीच घमासन जारी रहा. रूसी हमलावर अब कीव पर निशाना दागते नजर आ रहे हैं. ब्रिटेन और अमेरिका रणनीतिक तौर पर रूस के हार का दावा कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पुतिन के गुस्से का असर अब कीव पर दिखने लगा है. पुतिन के लड़ाके अब कीव की तरफ रूख कर चुके हैं. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें.
On the 126th day of the Russia-Ukraine war, the fighting between the armies of the two countries continued. Russian attackers are now seen targeting Kyiv. Britain and America are strategically claiming the defeat of Russia