आपको दुनियाभर में बिखरी वंसत की रौनक का दीदार करवाते हैं...जर्मनी से लेकर नीदरलैंड्स तक फिजाएं फूलों से महक रही हैं...जर्मनी में चेरी ब्लॉसम की खूबसूरती सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है...तो वहीं नीदरलैंड्स में 1600 से ज्यादा किस्मों के फूलों का अनोखा संसार बसा है.