दुनिया के कोने-कोने में गिरजाघरों को रोशन किया जा रहा है. क्रिसमस ट्री की मनमोहक लाइटिंग दूर से ही लोगों को त्यौहार के माहौल में रम जाने का न्योता दे रही है. ये तस्वीरें यूक्रेन की राजधानी कीव की हैं. जहां जंग की मुश्किलों से बेखबर बच्चे खास तौर से त्यौहार के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. कीव के मेयर ने सिटी सेंटर के करीब यूक्रेन के प्रमुख ऑर्थो़ॉक्स चर्च ST. SOFIIA CATHEDRAL के नजदीक क्रिसमस ट्री को रोशन करके त्यौहार का आगाज किया.
These pictures are from Kiev, the capital of Ukraine. Where children, oblivious of the hardships of war, are especially seen immersed in the colors of the festival.