यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने काला सागर को लेकर रूस को चेतावनी दी है. विदेशी न्यूज एजेंसी के मुताबिक जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि, यूक्रेनी क्रीमिया और आज़ोव सागर तट के पास रूस को आने से उतना ही डरना होगा. जितना रूसी जहाज पहले से ही हमारे काला सागर तट के पास आने से डरते हैं. बता दें कि, रूस ने 2014 में यूक्रेन से काला सागर पर कब्जा कर लिया था.
Ukraine's President Volodymyr Zelensky has warned Russia regarding the Black Sea. According to the foreign news agency, Zelensky has released a video in which he said that Russia will be equally afraid of coming near Ukrainian Crimea and Azov Sea coast