scorecardresearch
राशिफल

Aaj Ka Rashifal 24 January 2026: कुंभ-तुला और मकर राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश, कर्क वाले करियर में न लें जोखिम, यहां पढ़ें 12 राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Bhavishyafal
1/13

आज किस पर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान
Aaj Ka Bhavishyafal: 24 जनवरी 2026 दिन शनिवार को कुंभ-तुला और मकर राशि वालों पर पैसों की बारिश होगी. कर्क और कुभ राशि वाले आज करियर में जोखिम न लें. यहां आप विस्तृत रूप से पढ़ सकते हैं 12 राशियों का राशिफल.

Aries
2/13

मेष (Aries)
मन की समस्या हो सकती है. अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. पारिवारिक विवादों से बचें. काली दाल का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.

Taurus
3/13

वृषभ (Taurus)
संतान की उन्नति होगी. मानसिक चिंताएं कम होंगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.

Gemini
4/13

मिथुन (Gemini)
परिवर्तन के लिए तैयार रहें. धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी. संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन का दान करें. आज का शुभ रंग धानी है.

Cancer
5/13

कर्क (Cancer)
लाभदायक यात्रा का योग है. परिवार में रिश्ते अच्छे होंगे. करियर में जल्दबाजी न करें. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग सफेद है.

Leo
6/13

सिंह (Leo)
व्यर्थ का तनाव हो सकता है. काम टालना ठीक नहीं होगा. परिवार में शांति बनाए रखें. काली दाल का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.

Virgo
7/13

कन्या (Virgo)
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा. विवाह तय हो सकता है. धन का दान करें. आज का शुभ रंग हरा है.

Libra
8/13

तुला (Libra)
करियर में कुछ बदलाव होगा. धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.

Scorpio
9/13

वृश्चिक (Scorpio)
कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. वाहन या कीमती सामान क्रय करेंगे. व्यस्तता बढ़ी रहेगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.

Sagittarius
10/13

धनु (Sagittarius)
परिवार में विवादों से बचाव करें. संतान की चिंता हो सकती है. चोट-चपेट से सावधान रहें. काली दाल का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.

Capricorn
11/13

मकर (Capricorn)
करियर की समस्या हल होगी. आर्थिक समस्या दूर होगी. संपत्ति का लाभ होगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.

Aquarius
12/13

कुंभ (Aquarius)
धन लाभ के योग हैं. शिक्षा में सफलता मिलेगी. करियर में जोखिम न लें. धन का दान करें. आज का शुभ रंग आसमानी है.

Pisces
13/13

मीन (Pisces)
स्वास्थ्य की समस्या में सुधार होगा. करियर की समस्या हल होगी. स्थान परिवर्तन के योग हैं. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.