scorecardresearch
राशिफल

Aaj Ka Rashifal 31 January 2026: आज मीन राशि वालों के करियर में आ सकती हैं समस्याएं, सिंह वालों को नौकरी में पदोन्नति के योग, यहां पढ़ें 12 राशियों का विस्तृत राशिफल

Aaj Ka Bhavishyafal
1/13

आज किसकी चमकेगी किस्मत
Aaj Ka Bhavishyafal: 31 जनवरी 2026 दिन शनिवार को मीन राशि वालों के करियर में समस्याएं आ सकती हैं. सिंह वालों को नौकरी में पदोन्नति के और धन लाभ के बन रहे योग.यहां आप विस्तृत रूप से पढ़ सकते हैं 12 राशियों का राशिफल. 

Aries
2/13

मेष (Aries)
स्वास्थ्य अच्छा होता जाएगा. धन की प्राप्ति होगी. करियर में कुछ बदलाव संभव हैं. आज धन का दान करना लाभकारी रहेगा. आज का शुभ रंग क्रीम है.

Taurus
3/13

वृषभ (Taurus)
स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. धन लाभ के योग हैं. आज धन का दान करना शुभ रहेगा. आज का शुभ रंग नारंगी है.

Gemini
4/13

मिथुन (Gemini)
चिंताएं समाप्त होंगी. करियर में उन्नति के योग हैं. धन लाभ संभव है. आज हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी रहेगा. आज का शुभ रंग पीला है.

Cancer
5/13

कर्क (Cancer)
मानसिक चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. किसी मित्र का सहयोग मिलेगा. आज काले चने का दान करना शुभ रहेगा. आज का शुभ रंग नीला है.

Leo
6/13

सिंह (Leo)
धन लाभ के योग बन रहे हैं. संपत्ति से जुड़े लाभ संभव हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आज धन का दान करें. आज का शुभ रंग आसमानी है.

Virgo
7/13

कन्या (Virgo)
स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. आज खाने की वस्तु का दान करना शुभ रहेगा. आज का शुभ रंग पीला है.

Libra
8/13

तुला (Libra)
विवाह तय हो सकता है. धन की स्थिति ठीक रहेगी. कारोबार में लाभ होगा. आज धन का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.

Scorpio
9/13

वृश्चिक (Scorpio)
काम में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पारिवारिक विवादों से बचें. आज काले चने का दान लाभकारी रहेगा. आज का शुभ रंग गुलाबी है.

Sagittarius
10/13

धनु (Sagittarius)
धन की प्राप्ति होगी. करियर में लाभ के योग हैं. रिश्तों में कुछ समस्या आ सकती है. आज धन का दान शुभ रहेगा. आज का शुभ रंग हरा है.

Capricorn
11/13

मकर (Capricorn)
करियर की समस्याएं हल होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. आज खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग सफेद है.

Aquarius
12/13

कुंभ (Aquarius)
धन लाभ के योग हैं. करियर में सुधार होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज धन का दान करना शुभ रहेगा. आज का शुभ रंग लाल है.

Pisces
13/13

मीन (Pisces)
करियर में समस्याएं आ सकती हैं. खर्च बढ़ सकते हैं. परिवार में शांति बनाए रखें. आज काले चने का दान लाभकारी रहेगा. आज का शुभ रंग हरा है.