scorecardresearch
राशिफल

Dainik Rashifal: आज का राशिफल 11 नवंबर 2025! कन्या और तुला राशि के लोगों को धन का होगा लाभ, कर्क वालों के तमाम काम होंगे पूरे, जानें बाकी राशियों का कैसा रहेगा दिन?

Daily Horoscope
1/13

12 राशियों का राशिफल
11 नवंबर 2025 को किसकी किस्मत चमकेगी और किसकी नहीं. यहां आप पढ़ सकते हैं 12 राशियों का राशिफल. कन्या और तुला राशि के लोगों को धन का लाभ होगा, कर्क वालों के तमाम काम पूरे होंगे. 

मेष
2/13

मेष (Aries): स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. बड़े निर्णयों में सावधानी रखें और वैवाहिक जीवन का ध्यान दें. किसी निर्धन व्यक्ति को गुड़ का दान करने से दिन बेहतर होगा. आज का शुभ रंग सफेद है.

Taurus
3/13

वृषभ (Taurus): शुभ सूचना मिलेगी. यात्रा के योग बन रहे हैं. धन लाभ के योग हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग लाल है.

Gemini
4/13

मिथुन (Gemini): आज दौड़-भाग रहेगी. धन की स्थिति ठीक रहेगी. आज परिवार में अशांति का बचाव करें. खाने-पीने की वस्तु का दान करने से दिन शुभ रहेगा. शुभ रंग हरा है. 
 

Cancer
5/13

कर्क (Cancer): रुके हुए तमाम काम पूरे होंगे, वैवाहिक समस्याएं समाप्त होंगी. आज हनुमान चालीसा का पाठ करने से दिन बेहतर होगा. आज का शुभ रंग सफेद है. 
 

Leo
6/13

सिंह (Leo):  व्यर्थ के वाद-विवाद हो सकते हैं. चोट-चपेट से बचाव करें. धन के खर्चों पर ध्यान दें. किसी निर्धन व्यक्ति को गुड़ का दान करने से परेशानियां कम हो जाएंगी. शुभ रंग नारंगी है.

Virgo
7/13

कन्या (Virgo): धनलाभ के योग बन रहे हैं. संतान की चिंताएं समाप्त होंगी. संपत्ति के कार्य निपटाने का प्रयास करें. खाने-पीने की वस्तु का दान करने से दिन बेहतर होगा. शुभ रंग पीला है. 

Libra
8/13

तुला (Libra): रुका हुआ धन प्राप्त होगा. करियर में सफलता मिलेगी. लाभकारी यात्रा का योग बन रहा है. हनुमान चालीसा का पाठ करने से दिन बेहतर होगा. शुभ रंग नीला है.

Scorpio
9/13

वृश्चिक (Scorpio): काम की रुकावट दूर होगी. धन लाभ होगा. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी निर्धन व्यक्ति को धन का दान करने से दिन बेहतर होगा. शुभ रंग फिरोजी है. 
 

Sagittarius
10/13

धनु (Sagittarius): ऑफिस में विवाद से बचें. सेहत का बहुत ध्यान रखें. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें. किसी निर्धन व्यक्ति को गुड़ का दान करने से दिन बेहतर होगा. शुभ रंग पीला है. 

Capricorn
11/13

मकर (Capricorn): शिक्षा में सफलता मिलेगी. पारिवारिक समस्या हल होगी. धन का लाभ होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करने से दिन बेहतर होगा. शुभ रंग लाल है.
 

Aquarius
12/13

कुंभ (Aquarius): स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. पूजा-उपासना में समय देने का प्रयास करें. निर्धन व्यक्ति को धन का दान करें. इससे दिन बेहतर होगा. शुभ रंग सफेद है.

Pisces
13/13

मीन (Pisces): संतान पक्ष की उन्नति होगी. करियर में सफलता मिलेगी. प्रेम और रिश्तों में सावधानी रखें. हनुमान चालीसा का एक बार पाठ करने से दिन बेहतर होगा. शुभ रंग हरा है.