scorecardresearch
राशिफल

आज का राशिफल 18 जून : वृषभ, मिथुन, कन्या, धनु और कुंभ राशि वाले पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें, जानें क्या होगा फायदा

मेष राशि
1/12

मेष (Aries): धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. वाणी और स्वभाव पर नियंत्रण रखें. शुभ रंग सफेद है.

वृषभ राशि
2/12

वृषभ (Taurus): नए काम की शुरुआत होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. दूसरों के लिए समय बर्बाद न करें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. शुभ रंग लाल है.

मिथुन राशि
3/12

मिथुन (Gemini): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाद विवाद से बचाव करें. किसी मित्र से सहयोग से लाभ होगा. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. शुभर रंग हरा है.

कर्क राशि
4/12

कर्क (Cacer): करियर की स्थिति में सुधार होगा. विवाह तय हो सकता है. मानसिक अवसाद का ध्यान रखें. शनि मंत्र का जाप करें. शुभ रंग सफेद है.

सिंह राशि
5/12

सिंह (Leo): स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. वाहन सावधानी से चलाएं. किसी निर्धन को भोजन का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.

कन्या राशि
6/12

कन्या (Virgo): संतान की उन्नति होगी. शिक्षा में सफलता मिलेगी. खान पान में सावधानी रखें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. शुभ रंग पीला है.

तुला राशि
7/12

तुला (Libra): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन हानि से बचाव करें. देर शाम स्थिति में सुधार होगा. किसी निर्धन को खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग नीला है.

वृश्चिक राशि
8/12

वृश्चिक (Scorpio): लाभकारी यात्रा के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग आसमानी है. 

धनु राशि
9/12

धनु (Sagittarius): करियर में लाभ के योग हैं. धन लाभ के योग हैं. अनावश्यक वाद विवाद से बचाव करें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. शुभ रंग पीला है.

मकर राशि
10/12

मकर (Capricorn): रुके हुए काम पूरे होंगे. संपत्ति का लाभ हो सकता है. अपने महत्वपूर्ण काम निपटा लें. किसी निर्धन को भोजन का दान करें. शुभर रंग लाल है.

कुंभ राशि
11/12

कुम्भ (Aquarius): व्यर्थ के तनाव से बचें. लिखा पढ़ी में सावधानी रखें. महत्वपूर्ण काम शाम के बाद करें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.

मीन राशि
12/12

मीन (Pisces): धन लाभ के योग हैं. संतान की उन्नति होगी. माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शनि मंत्र का जाप करें. शुभ रंग हरा है.