scorecardresearch
राशिफल

आज का राशिफल 30 अगस्त 2025: मेष और धनु राशि के जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें, जानें बाकी राशियों का कैसा रहेगा दिन

मेष राशिफल (Aries Horoscope) 30 अगस्त 2025
1/12

मेष (Aries): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर में लापरवाही न करें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. शनि मंत्र का जाप करें. आज का शुभ रंग आसमानी है.

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) 30 अगस्त 2025
2/12

वृषभ (Taurus):काफी व्यस्तता रहेगी. कारोबार में लाभ होगा. यात्रा के योग बन रहे हैं. धन का दान करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope) 30 अगस्त 2025
3/12

मिथुन (Gemini): आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. पारिवारिक समस्या हल होगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope) 30 अगस्त 2025
4/12

कर्क (Cancer): मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. करियर की समस्या हल होगी. उपहार और सम्मान का लाभ मिलेगा. पीपल में जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग सफेद है.

सिंह राशिफल (Leo Horoscope) 30 अगस्त 2025
5/12

सिंह (Leo): स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. विवाद हो सकता है. वाहन सावधानी से चलाएं. शनि मंत्र का जाप करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope) 30 अगस्त 2025
6/12

कन्या (Virgo): सेहत की समस्याएं हल होंगी. धन और उपहार की प्राप्ति होगी. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. धन का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.

तुला राशिफल (Libra Horoscope) 30 अगस्त 2025
7/12

तुला (Libra): करियर में सुधार होगा. संतान पक्ष से लाभ होगा. यात्रा में सावधानी रखें. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope) 30 अगस्त 2025
8/12

वृश्चिक (Scorpio): करियर की समस्याएं हल होंगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति खरीद सकते हैं. धन का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) 30 अगस्त 2025
9/12

धनु (Sagittarius): दौड़-भाग बनी रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. चोट-चपेट से बचाव करें. शनि देव के मंत्र का जाप करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope) 30 अगस्त 2025
10/12

मकर (Capricorn): आर्थिक मजबूती आएगी. सेहत अच्छी रहेगी. संपत्ति का लाभ होगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope) 30 अगस्त 2025
11/12

कुंभ (Aquarius): पद और प्रतिष्ठा का लाभ होगा. रुका हुआ धन मिलेगा. परिवार में प्रसन्नता आएगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.

मीन राशिफल (Pisces Horoscope) 30 अगस्त 2025
12/12

मीन (Pisces): मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. करियर में सुधार होगा. परिवार में शांति बनाए रखें. पीपल में जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग हरा है.