मेष (Aries):रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरी में व्यस्तता रहेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. मां लक्ष्मी की उपासना करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.
वृषभ (Taurus): करियर में बड़ा अवसर मिलेगा. संतान की समस्या हल होगी. धन खर्च पर नियंत्रण रखें. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग हल्का पीला है.
मिथुन (Gemini):मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. पारिवारिक समस्या हल होगी. उपहार और सम्मान का लाभ मिलेगा. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग फिरोजी है.
कर्क (Cancer): काम से भरा दिन होगा. करियर में सफलता मिलेगी. धन और उपहार की प्राप्ति होगी. मां लक्ष्मी की उपासना करें. आज का शुभ रंग फिरोजी है.
सिंह (Leo): सेहत अच्छी बनी रहेगी. धन लाभ के योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन का दान करें. आज का शुभ रंग बैंगनी है.
कन्या (Virgo): मानसिक चिंता समाप्त होगी. संपत्ति के क्रय करने के योग हैं. चोट से बचाव करें. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग हरा है.
तुला (Libra): दौड़-भाग बढ़ेगी. महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं. व्यर्थ की चिंता हो सकती है. सफेद मिठाई का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.
वृश्चिक (Scorpio): रुका हुआ धन प्राप्त होगा. परिवार में शांति आएगी. नौकरी में तनाव कम होगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग सफेद है.
धनु (Sagittarius): स्थान परिवर्तन हो सकता है. नौकरी में लाभ के योग हैं. रिश्तों की समस्या हो सकती है. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.
मकर (Capricorn): नौकरी में पद परिवर्तन होगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. मानसिक चिंता समाप्त होगी. धन का दान करें. आज का शुभ रंग काला है.
कुंभ (Aquarius): आकस्मिक धन लाभ होगा. शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. करियर में लाभ होगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग सफेद है.
मीन (Pisces): कोई महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा. तनाव और दबाव कम होगा. यात्रा करना लाभदायक रहेगा. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.