
कुंभ राशि के लोगों के लिए यह महीना सफलता भरा होने वाला है. आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि होने की वजह से आपको कारोबार और व्यापार में तरक्की मिलेगी. हालांकि विद्यार्थियों के लिए यह समय कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. बच्चों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, तभी फल प्राप्त होगा. घर परिवार सें सुख-शांति और एकता रहेगी. इस महीने स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. छठे भाव पर मंगल और बृहस्पति ग्रह की पूर्ण दृष्टि होने से पुरानी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.
कार्यक्षेत्र
करियर की दृष्टि से भी कुंभ राशि के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. महीने की शुरुआत में नवम भाव के मालिक मंगल पराक्रम भाव बैठकर नवम भाव और दशम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे. इस वजह से यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा और करियर को आगे बढ़ाने में पूर्ण योगदान देगा. इस दौरान नौकरी तलाश रहे लोगों को सफलता मिलेगी. आपको किसी बड़ी कंपनी की ऑफर भी मिल सकता है. कुछ जातक इस दौरान नए सेक्टर में जाने का मन बना सकते हैं. पुराने कारोबार में भी विस्तार का योग है.
घर में धन का आगमन होगा
द्वितीय भाव में स्वराशि के बृहस्पति होने से आपके जीवन में धन का आगमन होगा. किसी पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद सुलझेगा जिससे आपको धन लाभ होगा. इस दौरान नई-नई योजनाओं से धन आगमन का लाभ होता दिखेगा. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको फायदा होगा. सरकार की नीतियों से आपको खरीदे हुए शेयर में भी उछाल आएगा. कई जातकों को सरकारी क्षेत्र से भी आर्थिक लाभ होगा. आप बचत करने में सफल होंगे.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य
कुंभ राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से यह महीना सामान्य रहेगा. छठे भाव पर मंगल और बृहस्पति ग्रह की पूर्ण दृष्टि होने से पुरानी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. इस महीने आप अपने शरीर का खास ध्यान रखेंगे. आप किसी आसपास के व्यक्ति या पड़ोसी से उलझ सकते हैं और इसकी वजह से आपका तनाव बढ़ सकता है.
वैवाहिक जीवन
कुंभ राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधी मामलों में यह समय अच्छा रहेगा. पंचम भाव के स्वामी बुध ग्रह अपनी ही स्वराशि में पंचम भाव में सूर्य ग्रह के साथ युक्त रहेंगे. पहले से चल रहा मनमुटाव दूर होगा. इस दौरान आप गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा समय गुजारेंगे और आपकी बॉन्डिंग पहले से ज्यादा मजबूत होगी.
पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा
पारिवारिक दृष्टि से यह समय काफी अच्छा रहेगा. परिवार में प्यार बढ़ेगा. पति-पत्नि को एक दूसरे के प्रति पहले से ज्यादा विश्वास नजर आएगा. आप परिवार को जोड़ने और साथ लेकर चलने वालों में से हैं. परिवार में लोग आपकी बात सुनेंगे.