
कर्क माह का राशिफल मार्च 2023: मार्च 2023 के पहले 15 दिन कर्क वालों के लिए मुश्किलों से भरे रहेंगे. सेहत को लेकर भी इस महीने परेशान रह सकते हैं, हालांकि कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी. आगे डिटेल में जानिए करियर, आर्थिक और सेहत के लिहाज से मार्च का महीना आपके के लिए कैसा रहेगा.
मार्च के महीने में कर्क राशि के जातकों को 15 तारीख के बाद अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. कर्क राशि के जातकों में घूमने फिरने का जुनून और अच्छे निर्णय लेने की क्षमता होती है. जटिल कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए ये जातक संकल्पित हो सकते हैं. काम में चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन जातक इससे पार पाने में सक्षम होंगे.
करियर और आर्थिक
कर्क राशि के जातकों को इस महीने के पहले भाग यानी पंद्रहवीं तक कुछ काम के दबाव और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के जातकों को अपने वरिष्ठों की साख और कार्यस्थल पर अपनी प्रतिष्ठा भी गंवानी पड़ सकती है. इस महीने की 15 तारीख के बाद का दूसरा भाग बेहतर हो सकता है और काम के सिलसिले में अच्छे परिणाम दे सकता है. यदि आप व्यवसाय में हैं, तो यह माह उच्च लाभ प्राप्त करने के लिए बहुत अच्छा नहीं रहने वाला. इस महीने की पंद्रहवीं तारीख तक आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने की 15 तारीख के बाद कारोबारियों को राहत मिल सकती है और मुनाफा हो सकता है.
मार्च में जातकों को आर्थिक जीवन में परेशानी हो सकती है. माह के उत्तरार्ध में इन जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. इस महीने की पंद्रह तारीख के बाद नए निवेश भी संभव हो सकते हैं और अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
स्वास्थ्य और रिश्ते
जातकों को स्वास्थ्य में गड़बड़ी का सामना करना पड़ सकता है. जातकों के कंधे, टखनों में दर्द और पैरों, जांघों आदि में दर्द पैदा हो सकता है. पंद्रहवीं तक इन जातकों के उत्साह में कमी हो सकती है. जातकों के दांतों में दर्द और आंखों में जलन भी हो सकती है लेकिन इस महीने स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं होगी.
जो लोग प्रेम में हैं और जो विवाह के इच्छुक हैं उन्हें प्रेम और दांपत्य जीवन में बड़ी सफलता मिलेगी. जातकों को पारिवारिक जीवन में अशांति का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने की पंद्रहवीं तक परिवार में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. परिवार में कुछ अनचाहे तनाव या विवाद हो सकते हैं. परिवार में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपसी समझ जरूरी है.
सलाह:
हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
प्रतिदिन 21 बार "ॐ चंद्राय नमः" का जाप करें.
सोमवार के दिन गरीबों को अन्नदान करें.